होमबाजार/भावTata Tiago को ईएमआई पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जाने...

Tata Tiago को ईएमआई पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जाने कितनी महंगी पड़ेगी कार

टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. इस कंपनी द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. टाटा मोटर्स द्वारा हैचबैक कार में टाटा टियागो (Tata Tiago) को ऑफर किया जाता है.

अगर आप टाटा टियागो को ईएमआई पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस कार को केवल 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं टाटा टियागो को 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ खरीदने पर आपको हर महीने कितना रुपये ईएमआई के तौर पर देने होंगे.

Tata Tiago की कीमत

टाटा मोटर्स द्वारा टाटा टियागो को कई वेरिएंट में पेश किया जाता है. अगर आप कार के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो टाटा टियागो के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रुपये है. अगर आप इसे दिल्ली में खरीद रहे हैं, तो आपको 43,000 रुपये आरटीओ और लगभग 32,000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे. ऐसे में आपको टाटा टियागो आपको कुल 5.75 लाख रुपये में पड़ेगी.


ये भी पढ़ें..

Tata Tiago की मंथली ईएमआई

2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से 3.75 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से और 5 साल के लिए मिल जाता है, तो आपको हर महीने 7784 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे.

कितनी महंगी पड़ेगी कार

हर महीने 7784 रुपये पूरे 5 साल तक ईएमआई के रूप में देने पर आप बैंक को कुल 4.67 लाख रुपये देंगे. इसमें केवल 92,000 रुपये आपको ब्याज के होंगे. ऐसे में आपको टाटा टियागो ईएमआई पर लेने पर 90,000 रुपये महंगी पड़ेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News