होमराजनीतिNitish Kumar : सीट बंटवारे पर रहेगी नीतीश की नजर, पार्टी के...

Nitish Kumar : सीट बंटवारे पर रहेगी नीतीश की नजर, पार्टी के नेताओं के साथ बनाया ‘सीक्रेट प्लान’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पटना स्थित सरकारी आवास, 1 अणे मार्ग पर जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

सूत्रों की माने तो, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की यह बैठक पार्टी संगठन को लेकर है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे और चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा हो रही है. बैठक सोमवार को दोपहर 3.30 बजे शुरू हुई.

जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता सीएम आवास पहुंचे

बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू के परिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, राज्य सरकार की मंत्री लेसी सिंह, मंत्री सुनील कुमार और एमएलसी खालिद अनवर बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी भी 1 अणे मार्ग पहुंचे.

बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में संगठन के ढांचे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. सभी नेता पार्टी के भविष्य को लेकर गंभीर हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं.

बोर्ड-निगम और आयोग को लेकर भी चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में संगठन और चुनाव से जुड़े मुद्दों पर तो चर्चा हो ही रही है. इसके अलावा आयोग और बोर्ड-निगम को लेकर भी बातचीत की संभावना है. बताया गया है कि अभी राज्य में कई बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष-सदस्यों के रिक्त पदों को भरना है. वहीं इस साल चुनाव भी तय है. चुनाव को देखते हुए समीकरण सेट करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.


ये भी पढ़ें..

सहयोगियों के साथ चुनावी एजेंडे पर उतरने की तैयारी

बैठक में जेडीयू उम्मीदवारों के अलावा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही जेडीयू चुनाव में एनडीए के सहयोगियों के साथ किस एजेंडे पर मैदान में उतरेगी, इसको लेकर भी बातचीत की जा सकती है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News