होमताजा खबरMock Drill : बिहार के सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी,...

Mock Drill : बिहार के सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी, पटना हाई कोर्ट समेत विधानसभा, विधान परिषद की बढ़ाई गई सुरक्षा

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच बिहार के 6 जिलों में बुधवार को सिविल मॉक ड्रिल (Mock Drill) होना है. दोनों देशों के बढ़ते तनाव मध्यनजर बिहार पुलिस ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. मॉक ड्रिल (Mock Drill) को लेकर मंगलवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने पीसी की है.

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 7 मई को पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पटना, बेगूसराय में मॉक ड्रिल (Mock Drill) होगा. शाम 7 बजे से लेकर 10 मिनट 7:10 तक ब्लैकआउट होगा. सभी लाइट को बंद करके वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी. पटना में भी कल 10 मिनट बिजली काट दी जाएगी.

पटना के डीएम ने लोगों से की अपील

डीएम ने कहा कि मॉक ड्रिल (Mock Drill) के दौरान बिजली कटने के बाद रोशनी का उपयोग न करें. फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियों का सायरन बजाया जाएगा. पटना शहर में 80 जगह पर 6:58 में शाम को सायरन बजाया जाएगा. 2 मिनट बाद सभी लोग बत्ती बंद कर देंगे. आगे कहा कि लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. पैनिक नहीं हो, किसी को डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही कल सड़कों पर चलने वाले लोग भी गाड़ी की लाइट बंद कर लेंगे. इमरजेंसी सुविधा और एंबुलेंस जैसे वाहनों को इस व्यवस्था से छूट रहेगी.

आगे कहा कि बुधवार को ब्लैकआउट (Mock Drill) के बाद बचाओ और फर्स्ट एड की व्यवस्था का आगे भी रिहर्सल होगा. सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा मंत्रालय होमगार्ड, आपदा प्रबंधन विभाग, दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट रहेगा. शाम 6:58 से 2 मिनट तक सायरन बजाया जाएगा. लोग अपने घर पर खाने का सामान जमा करने की चिंता ना करें, यह एक रिहर्सल है. इस रिहर्सल में करीब 1000 लोग शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें..

SSP बोले, ये बस एक रिहर्सल

वहीं, पटना वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि युद्ध अभी नहीं छिड़ा नहीं है, ये बस एक रिहर्सल है. सड़कों पर चलने वाले लोग गाड़ियों को रोक दें. नागरिकों को जागरूक करने के लिए यह ड्रिल चल रहा है. पहलगाम हमले के बाद पहले से ही प्रमुख जगह पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

आपको बता दें कि बिहार DGP विनय कुमार ने सुरक्षा की समीक्षा की है. VC के जरिए सीमावर्ती जिला के SP के साथ बातचीत की. उनके इलाके में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था है, इसकी जानकारी ली है. साथ ही गश्ती बढ़ाने के लिए भी आदेश दिए हैं. किसी तरह की लापरवाही नहीं हो, इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखने के लिए कहा है.

नदी और जंगल के रास्तों की निगरानी हो रही है. इसे और दुरुस्त करने के लिए मुख्यालय की ओर से कहा गया है. ऐसे में गश्ती बढ़ा दी गई है. नेपाल से आने वाले रास्ते पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. भारत आने वाले लोगों की एंट्री रजिस्टर में कराई जा रही है.

बड़े शहरों में सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी

मॉक ड्रिल को लेकर सभी जोन के IG, DIG और SP के साथ रेल SP की बैठक हुई हैं. नेपाल से सटे सीमावर्ती जिले और मिथिलांचल के जिले के SP को DGP का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सीमा पार से घुसपैठ ना हो इसका ख्याल रखेंगे. भीड़भाड़ वाली जगह पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बड़े शहरों में सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी होगी.

ADG (लॉ एंड ऑर्डर) ने नेपाल से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने और चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिए हैं. ISI की गतिविधियों को देखते हुए बिहार में सतर्कता बढ़ाई गई है. आशंका है कि आतंकवादी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों पर रहेगी पैनी नजर

इन हालातों को देखते हुए सभी जिलों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, औद्योगिक इकाइयों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हमले से जुड़े वीडियो और फोटो पर पैनी नजर रखने को कहा है. जरूरत पड़ने पर DM BNS की धारा के तहत सोशल मीडिया पर बैन के लिए इंटरनेट सेवा काे भी बंद कर सकते हैं.

इसके अलावा, विधानसभा, विधान परिषद, पटना हाई कोर्ट, सचिवालयों और सभी प्रमुख सरकारी संस्थानों की सुरक्षा भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों में मॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ऑटो स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News