बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे (Buxar Bhagalpur Expressway) सिक्स लेन बनेगा. बिहार में जल्द ही फोरलेन और सिक्सलेन सड़क परियोजनाएं शुरू होंगी. राज्य में पांच सड़क परियोजनाओं के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे. पीएम पैकेज 2015 के तहत सड़कों का निर्माण होगा.
पांच सड़क परियोजनाओं के लिए टेंडर जल्द
एनएच के पांच प्रोजेक्ट को फोरलेन बनाने के लिए जल्दी ही टेंडर निकलने वाले हैं.मंत्री नितिन नवीनने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना को भी जल्द मंजूरी देने का भरोसा दिया है. कुछ योजनाओं की डीपीआर बनाने का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें..
- बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे डीपीआर बनाने के लिए टेंडर जारी, 240KM के लिए 270 दिनों में तैयार होगा डीपीआर
- बिहार की ये फोर लेन सड़कें जल्द बनकर होंगी तैयार, NHAI ने बढ़ाई काम की रफ्तार
- नीतीश कैबिनेट में 51 एजेंडों पर लगी मुहर, दुरुस्त होंगी गांवों की सड़कें, 17 हजार करोड़ होंगे खर्च
पटना रिंग रोड का पूर्वी भाग फोरलेन और सिक्सलेन का होगा
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने पीएम पैकेज 2015 के तहत एनएच 322 और एनएच 333 के साथ-साथ एनएच 1335 भागलपुर-बलझोर एक्सप्रेसवे और पटना रिंग रोड के पूर्वी भाग को फोरलेन और सिक्सलेन बनाने के लिए जल्द टेंडर निकालने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि एनएचएआई को सड़कों के फोरलेन और सिक्सलेन निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी करने का निर्देश दे दिया गया है.
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे सिक्स लेन का बनेगा
मंत्री नितिन नवीन ने यह भी बताया कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे (Buxar Bhagalpur Expressway) सिक्स लेन का बनेगा. इसकी डीपीआर भी जल्दी ही तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि दीदारगंज से सरिस्ताबाद तक एलिवेटेड सड़क परियोजना और कई राष्ट्रीय उच्च पथों के फोरलेन और सिक्सलेन चौड़ीकरण पर विस्तार से चर्चा हुई. इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.