साल 2025 के अंत में बिहार के कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है. हर विधानसभा क्षेत्र की कुछ अपनी कहानियाँ है. चुनाव से पहले द भारत न्यूज़ की टीम हर रोज बिहार के सभी विधानसभा सीटों से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ आपके बीच लेकर आ रहे हैं. ऐसे में आज पहली कड़ी में हम बक्सर जिले में आने वाली राजपुर विधानसभा सीट (Rajpur Assembly Election) से जुड़ी कुछ अहम जानकारी लाए है.
राजपुर विधानसभा का राजनीतिक समीकरण
बिहार की राजपुर विधानसभा (Rajpur Assembly Election) सीट का गठन 1977 में हुआ था. इस विधानसभा में कुल 19 पंचायते हैं. राजपुर विधानसभा गठन के बाद पहले चुनाव में जनता पार्टी से प्रत्याशी नंदकिशोर प्रसाद पहले विधायक बने थे. ईस सीट पर अब तक हुए 10 बार चुनाव हुवे हैं. जिनमे से सबसे अधिक तीन बार JDU, जबकि दो बार भारतीय जनता पार्टी, एक बार जनता पार्टी, दो बार कांग्रेस, एक बार सीपीआई, एक बार बीएसपी का कब्जा रहा है.
सामाजिक ताना बाना
राजपुर विधानसभा सीट (Rajpur Assembly Election) बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत आती है. यह क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण इलाका हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजपुर की कुल जनसंख्या 4,49,400 है. राजपुर की जनसंख्या की 18.9 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति (SC) और 0.87 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) है.
2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,19,990 मतदाता हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 54.9% वोटिंग हुई थी जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में 40.82% वोटिंग हुई थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में 57.54% मतदान हुआ था. वही 2020 के विधानसभा चुनाव में 56.67% वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें..
- राजपुर विधानसभा चुनाव में अबकी बारी किसकी दावेदारी, जाने किसकी है मजबूत तैयारी
- RCP सिंह ने थामा जनसुराज का हाथ, जाने प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
- लालू राज के कायल हुवे मुकेश साहनी, बोले- राजद सुप्रीमो के दौर में पिछड़ो और दलितों को नसीब हुई कुर्सी
2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे
साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला ने चुनाव जीता था. संतोष निराला ने भारतीय जनता पार्टी के विश्वनाथ राम को 32,788 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. संतोष कुमार निराला को 84,184 वोट मिले थे तो विश्वनाथ राम को 51,396 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के लालजी राम रहे थे, जिन्हें 17,031 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा पर कुल 3,06,125 वोटरों में से 1,75,536 वोटरों ने मतदान किया था.
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर कॉंग्रेस के विश्वनाथ राम ने 21,204 वोटों से चुनाव जीता था. दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू के संतोष कुमार निराला को 46,667 वोट मिले थे. जबकि विश्वनाथ राम को कुल 67,871 वोट प्राप्त हुवे थे. वही तीसरे नंबर बीएसपी के संजय राम को 43836 वोट मिले थे. वही 2020 के विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा पर कुल 1,84,416 वोटरों ने मतदान किया था.