होमबक्सरAkalupur Puliya : अकालूपुर पुलिया के नवनिर्माण हेतु डायवर्सन कार्य शुरू, पुराने...

Akalupur Puliya : अकालूपुर पुलिया के नवनिर्माण हेतु डायवर्सन कार्य शुरू, पुराने ढांचे के हटने के बाद नये तकनीक से बनेगा पुल

डुमराँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एक बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत आवश्यक परियोजना अकालूपुर पुल (Akalupur Puliya) के नवनिर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुके पुलिया के नवनिर्माण किया जाएगा. इस कार्य के आरंभ में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा डायवर्सन बनाने के कार्य की शुरुआत डुमराँव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह ने अपनी उपस्थिति में करायी.

5 वर्षों से जर्जर अवस्था में थी पुलिया

डुमराँव विधायक ने कहा कि यह पुलिया पिछले 15 वर्षों से जर्जर अवस्था में है और आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही है. स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी. क्षेत्रीय जनता की कई बार मांग पर तथा लगातार हमारे द्वारा सरकार से मांग उठाने के बावजूद इस ओर ठोस कदम नहीं उठाया गया. लेकिन लंबे संघर्ष के बाद जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए तथा विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस परियोजना को मंजूरी दिलाई गयी है.

ढकाइच से अनुमंडल अस्पताल होते हुए कोरानसराय पुल तक की 13.50 किलोमीटर सड़क का 12 करोड़ की लागत से का निर्माण कार्य होना है, जिसमें अकालूपुर और अनुमंडल अस्पताल के पास नहर में पुल निर्माण होगा.


ये भी पढ़ें..

नये तकनीक से अत्याधुनिक पुलिया का होगा निर्माण

पुलिया (Akalupur Puliya) के निर्माण के दौरान आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए डायवर्सन मार्ग बनाया जा रहा है. यह वैकल्पिक मार्ग स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेगा. डायवर्सन कार्य के पूर्ण होते ही पुलिया के पुराने ढांचे को हटाकर नये तकनीक से अत्याधुनिक पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इसके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा जनता से भी अपील है कि इसकी निगरानी करें ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जा सके.

विधायक की अपील

विधायक ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे निर्माण कार्य में सहयोग करें और अस्थाई रूप से बनाए जा रहे डायवर्सन मार्ग का संयमपूर्वक उपयोग करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पुलिया क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण आधारशिला सिद्ध होगी और भविष्य में इस क्षेत्र को किसी भी प्रकार की यातायात समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. विधायक ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की समग्र विकास योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध हैं और आगे भी इस प्रकार की जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता देंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News