Bhojpuri news: इन दिनों भोजपुरी के कलाकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगा रहे हैं. भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने भी अब CM से अपील की है. सिंह ने भोजपुरी भाषा की गरिमा को बचाने के लिए कैबिनेट से कानून बनाने की मांग की है. सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है.
उन्होंने लिखा है, ‘बिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है. अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का जहर बोया जा रहा है, उस पर अंकुश लगना चाहिए. भोजपुरी भाषाई कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले. इसके लिए आपसे अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से जल्द कानून बिहार में लाने की कृपा करें. इससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार का अस्तित्व बचेगा.
ये भी देंखे: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट! जेल जाने की आई नौबत
खेसारी लाल भी लगा चुके हैं गुहार
Bhojpuri news: दो दिन पहले भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने यूट्यूबर गौतम सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया था. खेसारी लाल यादव और यू ट्यूबर गौतम सिंह के बीच विवाद देखने को मिल रहा है. खेसारी लाल यादव के बाद अब पवन सिंह सामने आए हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन कलाकारों के बीच विवाद देखने को मिल जाती है
दरअसल, भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन कलाकारों के बीच विवाद देखने को मिल जाती है. भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से खूब नोक झोंक हुई थी.