होमपटनाअब बंदूक लेकर घूमेंगे मुखिया जी: बिहार सरकार कैंप लगाकर सभी पंचायत...

अब बंदूक लेकर घूमेंगे मुखिया जी: बिहार सरकार कैंप लगाकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हथियार का देगी लाइसेंस

द भारत:- बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित सदस्य भी अब अपने साथ हथियार रख सकेंगे. मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक हथियार का लाइसेंस ले सकते हैं. सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए शस्त्र लाइसेंस देने का आदेश जारी कर दिया है.

पंचायती राज विभाग के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने सभी जिलों के DM को चिट्ठी जारी कर दी है. निर्देश दिया गया है कि सभी जनप्रतिनिधियों को कैंप लगाकर लाइसेंस दें.

दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की हत्याओं के मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सभी जिला पदाधिकारियों को शिविर लगाकर लाइसेंस निर्गत करने का आदेश दिया गया है. पंचायती राज विभाग ने गृह विभाग की अनुमति के बाद यह आदेश दिया है.

बिहार में 2.59 लाख हैं जनप्रतिनिधियों के पद: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत में कुल 2 लाख 59 हजार 260 पद हैं. यानी इतने जनप्रतिनिधि हैं. इसमें मुखिया 8387 हैं. सरपंच भी 8387 हैं. वार्ड पार्षदों की संख्या 1 लाख 14 हजार 667 है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य 11 हजार 491 हैं. जिला परिषद सदस्य 1161 हैं और पंच 1 लाख 14 हजार 667 हैं. बिहार सरकार को इतने लोगों को लाइसेंस निर्गत करना होगा.

पंचायत प्रतिनिधि लगा रहे थे सुरक्षा की गुहार: बता दें, बिहार में पंचायत चुनाव के बाद से कई बार मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों पर हमले की खबर आ रही हैं. वह सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाते रहे हैं. ऐसे में सरकार को इस फैसले से उम्मीद है कि ऐसा करने से उन पर होने वाले हमलों में कमी आएगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News