होमपटनाNitish Kumar ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया, तेजस्वी यादव...

Nitish Kumar ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया, तेजस्वी यादव के घर पहुँचे

Nitish Kumar ने बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात कर नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा सौंपा. राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद Nitish Kumar ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है.

बीजेपी से मतभेद

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे. गठबंधन में शामिल बीजेपी से मतभेद के बीच जनता दल यू ने मंगलवार को विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी.

नीतीश कुमार ने कहा- लोकसभा राज्यसभा के सांसद औऱ सारे विधायकों के साथ बैठक हुई है. सबकी इच्छी यही थी कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. हमने उसे स्वीकार कर लिया है.

राजद के समर्थन

उसके बाद हमने यहां आकर एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया. इस बैठक में एनडीए से अलग होने का फ़ैसला किया गया. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अब राजद के समर्थन से नई सरकार बनाएँगे.

ये भी पढ़ें: LIC Jeevan Umang Plan: एलआईसी के इस स्कीम में मिलते हैं गजब के फायदे, जानिए सारी डिटेल्स

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के समर्थन का संकेत दिया है. राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुँचे हैं.

माना जा रहा है कि वे और तेजस्वी यादव नई सरकार के गठन पर विचार विमर्श करेंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News