बीजेपी से मतभेद
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे. गठबंधन में शामिल बीजेपी से मतभेद के बीच जनता दल यू ने मंगलवार को विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी.
नीतीश कुमार ने कहा- लोकसभा राज्यसभा के सांसद औऱ सारे विधायकों के साथ बैठक हुई है. सबकी इच्छी यही थी कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. हमने उसे स्वीकार कर लिया है.
राजद के समर्थन
उसके बाद हमने यहां आकर एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया. इस बैठक में एनडीए से अलग होने का फ़ैसला किया गया. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अब राजद के समर्थन से नई सरकार बनाएँगे.
ये भी पढ़ें: LIC Jeevan Umang Plan: एलआईसी के इस स्कीम में मिलते हैं गजब के फायदे, जानिए सारी डिटेल्स
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के समर्थन का संकेत दिया है. राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुँचे हैं.
माना जा रहा है कि वे और तेजस्वी यादव नई सरकार के गठन पर विचार विमर्श करेंगे.