Nitish Kumar:- मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देने के बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात करके जदयू और राजद की सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव और जदूय अध्यक्ष ललन सिंह एक ही कार में बैठकर राजभवन पहुंचे.
पटना में राजभवन से बाहर आने के बाद Nitish Kumar ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हम उधर थे, जिनसे आज हमने रास्ता ख़त्म कर लिया. हमने सात पार्टियों के 164 और 1 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है. अब राज्यपाल पर है कि वे कब हमें सरकार बनाने का न्योता देते हैं.’’
तेजस्वी यादव ने कहा ‘‘जेपी नड्डा ने कहा कि वे क्षेत्रीय दलों को ख़त्म कर देंगे. बीजेपी सिर्फ़ लोगों को डराना और ख़रीदना जानती है. लेकिन हमसे हमारे पूर्वजों की विरासत कोई नहीं छीन सकता. हम नीतीश कुमार के साथ-साथ लालूजी को भी धन्यवाद देते हैं.”
ये भी पढ़ें :- Digital Marketing: SEO एक्सपर्ट बनकर लाखों की करे कमाई, जानें कैसे बनेगा इसमें कॅरिअर
”हम सभी चाहते हैं कि बिहार में बीजेपी का एजेंडा लागू न हो.हम सभी चाहते हैं कि बिहार में बीजेपी का एजेंडा लागू न हो, हम सभी जानते हैं कि लालू जी ने आडवाणी जी का रथ रोका था. हम किसी भी क़ीमत पर नहीं झुकेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज बीजेपी छोड़कर बिहार विधानसभा के सभी दलों और सदस्यों ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है.’’
तेजस्वी यादव के अनुसार, ‘‘हिंदी पट्टी के बाहर बीजेपी का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है. इतिहास गवाह है कि बीजेपी ने उन दलों को बर्बाद कर दिया जिसके साथ उसने गठबंधन किया. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ.’’