होमपटनानीतीश कैबिनेट: मंत्रियों के बीच विभागों का हो गया बंटवारा: चंद्रशेखर बने...

नीतीश कैबिनेट: मंत्रियों के बीच विभागों का हो गया बंटवारा: चंद्रशेखर बने शिक्षा मंत्री: जानिए किसको मिला कौन सा विभाग

द भारत:- नीतीश कुमार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे से जुड़ी हुई आ रही है. बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह और सामान्य प्रशासन विभाग रहेगा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास नगर विकास, स्वास्थ्य, पथ निर्माण विभाग रहेगा.

जबकि तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेवारी मिली है. विजय कुमार चौधरी को वित्त मंत्री बनाया गया है. बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार को ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. आलोक मेहता राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री बनाए गए हैं.

अफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है, अशोक चौधरी भवन निर्माण विभाग के मंत्री बनाए गए हैं जबकि श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुरेन्द्र यादव को सहकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया है.

वहीं रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व विभाग का मंत्री बनाया गया है। लेसी सिंह खान एंव भूतत्व विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं. जबकि मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है वहीं कुमार सर्वजीत को पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. ललित यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का मंत्री बनाया गया है.

वहीं संतोष कुमार सुमन अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री बनाए गए हैं. संजय कुमार झा को जल संसाधन और सूचना जन संपर्क विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. शीला मंडल को परिवहन विभाग का मंत्री बनाया गया है जबकि समीर महासेठ को उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया है.

देखे मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट:

मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News