द भारत: जदयू से बगावती तेवर अख्तियार कर चुके उपेंद्र कुशवाहा आज बड़ा खुलासा करने वाले हैं. जदयू के असंतुष्ट और नाराज नेताओं के साथ 2 दिनों की मैराथन बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा आज मीडिया के सामने अपनी और पार्टी की स्थिति स्पष्ट करेंगे. माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा आज बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड के सदस्य तो रहेंगे, लेकिन वह एमएलसी पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा जदयू में साधारण कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की खामियों को उजागर करते रहेंगे. हालांकि, चर्चा इस बात की भी है कि वो अपनी नई पार्टी भी बना सकते हैं.
कई खुलासे भी करेंगे कुशवाहा: बताया जा रहा है कि 2 दिनों की बैठक और जदयू के तमाम नेताओं की राय लेने के बाद आज 2:00 बजे उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी की और नीतीश कुमार की स्थिति स्पष्ट करने के साथ-साथ कई खुलासे भी करेंगे. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा जदयू आलाकमान से काफी नाराज चल रहे हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के कमजोर होने की बात कही है.
इसके साथ ही आरजेडी के साथ डील होने की भी बात कही है. डील के तौर पर उपेंद्र कुशवाहा ने यह स्पष्ट किया था कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नेतृत्व देने की बात चल रही है. साथ ही जदयू का आरजेडी में विलय की भी बात चल रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.