होमखेती किसानीPM Kisan Yojana 13th installment Date: किसानों की होली हुई शानदार, पीएम...

PM Kisan Yojana 13th installment Date: किसानों की होली हुई शानदार, पीएम मोदी इस दिन जारी करेंगे 13वीं किस्त, चेक करें डेट और टाइम

द भारत: PM Kisan Yojana 13th installment Date: होली से पहले ही देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान सरकार ने कर दिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Singh Tomer) ने ट्वीट करके बताया है कि किसानों के खाते में किस दि 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर होगा. बता दें अब आपको मार्च महीने का इंतजार नहीं करना होगा. पीएम मोदी फरवरी में ही 12 करोड़ किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर करने जा रहे हैं.

कृषि मंत्री ने किया ट्वीट :कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को दोपहर में 3 बजे ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही लाभार्थी किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे…

डीबीटी के जरिए पैसा होगा ट्रांसफर: पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 8 करोड़ किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी.

पीएम मोदी कर्नाटक दौरे के दौरान यह किस्त जारी करेंगे. कल दोपहर को 3:15 बजे पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगावी पहुंचेंगे, जहां कई विकास पहलों की आधारशिला रखी जाएगी. इसके साथ ही किसान भाई-बहनों से संवाद भी किया जाएगा.

आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं-

> आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
> अब होम पेज पर डैश बोर्ड पर क्लिक करें.
> इसके बाद में अपना राज्य, जिला और गांव को सलेक्ट करें.
> अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट ओपन हो जाएगी.
> इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें पीएम किसान योजना की अब तक 12 किस्ते जारी की जा चुकी हैं. अब सभी किसानों को 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा. ऐसे में अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो फटाफट करा लें वरना आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News