होमताजा खबरSatish Kaushik: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से...

Satish Kaushik: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन वे मिस्टर इंडिया, राम लखन, साजन चले ससुराल में काम कर चुके थे

लोकप्रिय फ़िल्मकार और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik)  का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. सबसे पहले जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी थी.

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के क़रीबी सहयोगी अशोक पंडित ने बीबीसी की सहयोगी पत्रकार सुप्रिया सोगले से मौत की पुष्टि की है. अशोक पंडित ने कहा है कि कौशिक की मौत दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

सतीश कौशिक के भतीजे निशान कौशिक ने बीबीसी हिन्दी से मौत की पुष्टि की है. निशान कौशिक ने कहा है कि सतीश कौशिक गुरुग्राम में अपने एक दोस्त के घर होली मनाने गए थे और वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

उन्हें उसी वक़्त फोर्टिस अस्पताल ले जाया गयाा लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है. अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, सतीश कौशिक का निधन दिल्ली में हार्ट अटैक से हुआ है जब वह कार में यात्रा कर रहे थे.

नुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! तुम्हारे बिना कभी ज़िंदगी पहले की तरह नहीं होगी, ओम् शांति!”

सतीश कौशिक के असामयिक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. जाने-माने फ़िल्मकार मधुर भंडारकर दुख जताते हुए लिखा है, ”अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी की मौत से मैं स्तब्ध हूँ. कौशिक एक ऊर्जावान व्यक्ति थे. उनके लाखों प्रशंसक और फ़िल्म इंडस्ट्री उन्हें बहुत याद करेंगे. मेरी तरफ़ से विनम्र श्रद्धांजलि.”

ये भी पढ़ें : Salary Hike: दिवाली से पहले राज्य कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता!

दो दिन पहले

सतीश कौशिक ने दो दिन पहले ही होली खेलते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. कौशिक जाने-माने गीतकार जावेद अख़्तर के घर पर होली खेलते दिखे थे. सतीश कौशिक ने होली खेलते हुए जो तस्वीर ट्विटर पर डाली है, उसमें वह जावेद अख़्तर, रिचा चड्ढा, महिमा चौधरी और अली फ़ज़ल के साथ दिख रहे हैं. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हुआ था. कौशिक अभिनेता, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर थे.

उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएशन और बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी. कौशिक ने जिन फ़िल्मों में अभियन किया, वे राम लखन, साजन चले ससुराल, जाने भी दो यारों और मिस्टर इंडिया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News