द भारत: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है, कुल 82.74% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. प्रदेश टॉपर साइंस से खगड़िया की आयुषी नंदन हैं. उन्हें 94.8% (474 मार्क्स) अंक मिले हैं. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय मिलाकर कुल 13 लाख 4 हजार 586 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें 10 लाख 91 हजार 941 स्टूडेंट पास हुए हैं. तीनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही हैं.
फर्स्ट डिवीजन- 5 लाख 13 हजार 222, सेकंड डिवीजन– 4 लाख 87 हजार 223, थर्ड डिवीजन- 91 हजार 503
बिहार इंटर की रिजल्ट की खासियत: ये 5वीं बार है जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोर्ड की मुख्य बिल्डिंग में इसकी घोषणा की. बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में इस बार 13 लाख 18 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 6 लाख 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे. 1 फरवरी से 11 फरवरी तक ये परीक्षा ली गई थी.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.
123 केंद्र पर हुई थी कॉपियों की जांच: 24 फरवरी से 123 केंद्रों इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच हुई थी. क़पियों की जांच के लिए कुल 20427 प्रधान परीक्षक और परीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 6944777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. कंप्यूटर कर्मियों चेकर और मेकर के लिए 1599 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था.