Dhoni Retirement Rumours IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद वह क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे. अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. उन्होंने शुक्रवार (21 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में जीत के बाद कहा कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है.
41 साल के धोनी ने खुद स्वीकार किया कि वह अपने करियर के आखिरी दौर का आनंद लेना चाहते हैं. ऐसी कई अटकलें हैं कि धोनी का मौजूदा सीजन आखिरी है और आईपीएल 2023 के बाद उनके संन्यास की घोषणा करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Aadhaar DOB Update: आधार में गलत हो गया है डेट ऑफ बर्थ, तो घबराए नहीं, ऐसे करें सुधार
धोनी ने कहा, (Dhoni Retirement Rumours IPL 2023) ”चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है. इसका लुत्फ उठाना जरूरी है. दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है. यहां आकर अच्छा लग रहा है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है.
चेन्नई के कप्तान को नहीं मिले बल्लेबाजी के मौके
धोनी ने जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर भी जवाब दिए. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन कोई शिकायत नहीं है. चेन्नई के कप्तान ने इस सीजन में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी की है और दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने छह मैचों की चार पारियों में उन्होंने 59 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का औसत 59 और स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा है. उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाए हैं.
धोनी ने की शिकायत
चेन्नई के कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच लिया. उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि मैच में बेस्ट कैच का अवॉर्ड मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
धोनी ने इसकी शिकायत भी की. माही ने मुस्कुराते हुए कहा, ”उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया. मुझे लगा कि यह एक शानदार कैच है. मुझे एक बहुत समय पहले का मुकाबला याद है. राहुल द्रविड़ उस समय कीपिंग कर रहे थे. उन्होंने भी एक ऐसा ही कैच लिया था.
चेन्नई की सीजन में चौथी जीत
यह इस सीजन चेन्नई की छह मैचों में चौथी जीत है. टीम दो मैच हारी है. आठ अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उसके राजस्थान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर अंक हैं, लेकिन राजस्थान का रन रेट इन सबमें सबसे बेहतर है और इस वजह से आरआर की टीम शीर्ष पर है. लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है.