होमताजा खबरPunjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन कई...

Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती

Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. वो 95 साल के थे. अकाली दल के मीडिया सलाहकार जंगबीर सिंह ने बादल के निधन की पुष्टि की है.

बीते दिनों प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ़ हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें पिछले साल भी सांस लेने में तकलीफ हुई थी वहीं पिछले ही साल वो कोविड से भी संक्रमित हुए थे. प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को पंजाब के भटिंडा के अबुल खुराना गांव में हुआ था.बताया जाता है कि वो पीसीएस अफसर बनना चाहते थे लेकिन अकाली नेता गियानी करतार सिंह से प्रभावित होकर वो राजनीति में आ गए.

ये भी पढ़ें: Salary Hike: दिवाली से पहले राज्य कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता!

उन्होंने ने अपने राजनीतिक सफर शुरुआत की 

उन्होंने 1947 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत गांव के सरपंच के रूप में की. वो दशकों तक पंजाब (Punjab News) की राजनीति का अहम चेहरा बने रहे. प्रकाश सिंह बादल ने अपना पहला विधानसभा चुनाव साल 1957 में जीता. वो 1970 में जब 43 साल के थे तब पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने.

प्रकाश सिंह बादल ने कुल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ ली. उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी रहा, जहां एक तरफ वो पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने तो वहीं जब साल 2017 में उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में पांचवा कार्यकाल पूरा किया तो 90 साल की उम्र के वो सबसे बुजुर्ग मुख्यमंत्री भी रहे.

अकाली दल के प्रमुख रहे जो

वो शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख रहे जो सिखों के प्रतिनिधित्व की बात करती है वहीं राजनीतिक छोर में इस दल ने अक्सर हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ने वाली बीजेपी का साथ दिया. प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का निधन हो चुका है. उनका बेटे सुखबीर सिंह बादल और बहु हरसिमरत कौर बादल दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं.

 

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News