होममौसमबिहार के 19 जिलों में आज हो सकती है बारिश: बिजली गिरने...

बिहार के 19 जिलों में आज हो सकती है बारिश: बिजली गिरने की भी बनी रहेगी संभावना

द भारत: बिहार में पिछले 4 दिनों से मौसम सुहाना बना है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बिहार के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. 19 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है.

राज्य में हो रही हल्की बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले दो दिन अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 18 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. 5 मई से राज्य में गर्मी बढ़ेगी.

पिछले 24 घंटे में बांका सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बिहार के 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पुरवा हवा चल रही है. यह हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही है. इससे राज्य में तेज हवा और बारिश की संभावना है.

बांका जिला रहा सबसे गर्म: पिछले 24 घंटे में बांका जिला सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री, गया का 33.9 डिग्री, नालंदा का 33.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही नवादा का तापमान 34.4 डिग्री, औरंगाबाद का 30 डिग्री, भागलपुर का 35.6 डिग्री, खगड़िया का 35.1 डिग्री, सुपौल का 33.6 डिग्री रहा.

शेखपुरा का तापमान 34.2 डिग्री, भोजपुर का 33.8 डिग्री, बक्सर का 35.8 डिग्री, औरंगाबाद का 33 डिग्री, मोतिहारी का 34.6 डिग्री दर्ज किया गया.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News