बिहार (Bihar Politics) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर सियासत हो रही है. महागठबंधन के नेता विरोध कर रहे हैं तो भाजपा के नेता समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा से बीजेपी के सांसद आरके सिंह ने कहा- ई कौन है बाबा बागेश्वर? कभी मैंने उन्हें देखा नहीं? क्या है वो…हमको नहीं मालूम.
केंद्रीय मंत्री का पार्टी लाइन से अलग बयान चर्चा में है
दरअसल, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर हो रहे विरोध पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा वह किसी बागेश्वार बाबा को नहीं जानते हैं. उन्हें ऐसे किसी बाबा के बारे में जानकारी नहीं है.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आने वाले हैं. इसके पहले बिहार (Bihar Politics) में इनपर पर जमकर राजनीति हो रही है. सबसे पहले तेज प्रताप यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसका विरोध किया. फिर भाजपा नेता समर्थन में उतर आए.
दम है तो रोक कर दिखाए
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा किसी में दम है तो रोक कर दिखाए तो वहीं अश्विनी चौबे ने कहा अगर हिम्मत है तो लालू प्रसाद बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जेल में बंद कर दिखाएं. मगर अब क्या अब तो भाजपा के ही कुनबे के मंत्री शास्त्री के खिलाफ हो गए हैं.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में किस्तवार क्या होता है? जमीन सर्वे के लिए क्यों है जरूरी, यहाँ जानिए पूरी डिटेल
- Bihar Samajik Suraksha Yojana Apply : बिहार सरकार दे रही है महिलाओं को हर महीने 4000 रुपये, बस ऐसे करें अप्लाई
- Birsa Munda : मुख़बिरी की वजह से हुई थी बिरसा मुंडा की गिरफ़्तारी, अंग्रेजी सरकार ने रखा था 500 रुपये इनाम
- Nitish Kumar News : विधानसभा चुनाव से पहले सभी पंचायतों को मिलेगा अपना भवन, सभी वार्ड में लगेंगे सोलर लाइट
- Bihar Weather : बिहार के 13 जिलों में तूफान ‘डाना’ का अलर्ट, इन जिलों में चक्रवात का खतरा
- Districts Magistrate : DM और कलेक्टर में क्या अंतर हैं ? आखिर किसके पास होता ज्यादा पावर?