होममौसमMoka Storm : बिहार में "मोका" तूफान का असर, कई शहरों में...

Moka Storm : बिहार में “मोका” तूफान का असर, कई शहरों में बदला मौसम, 20 जिलों में अलर्ट: जानिए अपने जिले का हाल

बिहार में मोका तूफान (Moka Storm) का असर दिखना शुरू हो गया है. देर रात प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, मोतिहारी और दरभंगा में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वैशाली में ओले भी गिरे हैं.

मौसम विभाग ने हाल ही में यह अनुमान लगाया था कि मोका तूफान (Moka Storm) के कारण मौसम में हल्का परिवर्तन देखा जा सकता है. हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए गए थे. जिसका असर कुछ जिलों में रविवार की रात दिखा. वहीं, 17 और 18 मई को राज्य के 20 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

3 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क बना रहेगा. 3 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद शामिल है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान नालंदा जिला सबसे गर्म रहा जहां का अधिकतम पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, कई हिस्सों में पछुआ के बाद पुरवा हवा का प्रवाह है जिससे चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत है.


ये भी पढ़ें..

Bihar Weather : बिहार के 13 जिलों में तूफान ‘डाना’ का अलर्ट, इन जिलों में चक्रवात का खतरा

Districts Magistrate : DM और कलेक्टर में क्या अंतर हैं ? आखिर किसके पास होता ज्यादा पावर?


17 और 18 मई को राज्य के 20 जिलों में हो सकती बारिश

17 और 18 मई को राज्य के 20 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें जमुई, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, और सीमामढ़ी शामिल है. इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, चक्रवाती तूफान के कारण किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर और बांका में भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News