मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 11 बजे से आज ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उन समस्याओं के निदान की कोशिश करेंगे. कुल मिलाकर आज 17 विभागों से जुड़ी समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुनेंगे.
इस विभाग की सुनी जाएगी फ़रियाद
इस महीने के दूसरे सोमवार को जनता दरबार में सीएम ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुनेंगे.
ये भी पढ़ें..
- Nitish Cabinet : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, पैक्स चुनाव के लिए 18 करोड़ 64 लाख समेत 22 एजेंडों पर लगी मुहर
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 45 एजेंडों पर लगी मुहर
- Districts Magistrate : DM और कलेक्टर में क्या अंतर हैं ? आखिर किसके पास होता ज्यादा पावर?
- Bihar jamin Survey : जमीन की दाखिल खारिज में अब नहीं होगी परेशानी, नीतीश सरकार ले आई है गजब का ‘ट्रिक’
सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहते हैं
कोरोना काल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार को काफी सीमित दायरे में लगा रहे हैं. इसको लेकर बिहार के हर जिला में एक सेल बनाया गया है जहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है और सेलेक्ट किए हुए लोग जनता दरबार में शामिल होते हैं और अपनी समस्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कहते हैं.
इस दौरान संबंधित विभाग के सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्या सुनने के बाद जिस विभाग की समस्या होती है उसके मंत्री और अधिकारियों के पास उनको तुरंत भेजते हैं और जल्द कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं. कोरोना काल से ही सभी फरियादियों का कोरोना टेस्ट होने बाद ही दरबार में शामिल किया जाता है.