बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज बदलने वाला है. गुरुवार से 21 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार से राज्य के 21 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक
राज्य के ऊपर से एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है. इसकी वजह से राज्य में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. गोपालगंज और छपरा में तेज हवा चली. वहीं, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राज्य में किशनगंज और वाल्मीकिनगर को छोड़कर पटना सहित अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राज्य का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें..
- Aadhaar link with lpg connection : आधार कार्ड को LPG कनेक्शन से कैसे करें लिंक? फटाफट नोट करें पूरा प्रॉसेस
- Aadhaar Card : क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल, जानिए घर बैठे कैसे निकाल सकते हैं इसकी पूरी हिस्ट्री
- Aadhar Pan link online : क्या आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हैं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- Aadhaar DOB Update: आधार में गलत हो गया है डेट ऑफ बर्थ, तो घबराए नहीं, ऐसे करें सुधार
- Aadhaar Card Update: अब आधार कार्ड में घर बैठे कीजिए अपने मोबाइल नंबर एड, जानें पूरी प्रक्रिया
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (Bihar Weather) के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.