होमताजा खबर2000 रुपये का नोट चलन से हुवा बाहर, यहां जानिए आरबीआई के...

2000 रुपये का नोट चलन से हुवा बाहर, यहां जानिए आरबीआई के नए नियम क्या हैं?

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये का नोट का सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया है. शुक्रवार को जारी अपने बयान में आरबीआई ने कहा है कि ये नोट वैध रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है.

बयान में कहा गया है कि लोग 2000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं. हालांकि अपने बैंक खाते में जमा करने के लिए कोई सीमा नहीं तय की गई है और इस पर मौजूदा क़ानून ही लागू होंगे.


ये भी पढ़ें: अमित शाह पर टिप्पणी करते ही मुकेश सहनी की Y प्लस सिक्योरिटी हटी!


आरबीआई के नए नियम क्या हैं?

23 मई 2023 से अपने बैंक खाते या किसी भी बैंक में नोट बदली की जा सकती है. किसी भी बैंक शाखा में एक बार में 20,000 रुपये तक जमा किए जा सकते हैं.

2. इस पूरी प्रक्रिया को समय सीमा में और जनता को पर्याप्त समय देते हुए पूरा करने के लिए सभी बैंकों में 30 सितंबर 2023 तक जमा करने की सुविधा रहेगी. इस बारे में सभी बैंकों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं.

3. आरबीआई ने बैंकों से नए 2000 के नोट जारी करने पर तुरंत रोक लगाने को कहा है. आरबीआई ने कहा है कि इस बारे में और सवालों के बारे में जानने के लिए इसकी वेबसाइट पर जवाब भी दिए गए हैं.

4. आरबीआई ने कहा है कि आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24 (1) के तहत पहली बार 2000 रुपये का नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे.

5. आरबीआई ने कहा है कि तत्कालीन 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में मुद्रा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 2000 के नोट जारी किए गए थे.

6. आरबीआई का कहना है कि जब छोटे नोटों की आपूर्ति सुचारू हो गई तो 2018-19 में 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया गया. आरबीआई के अनुसार, 2000 के 89% नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे.

7. इन नोटों का सर्वाधिक सर्कुलेशन 31 मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ था. 31 मार्च 2023 को सिर्फ 3.62 लाख करोड़ मूल्य के ही 2000 के नोट चलन में थे.

नोटबंदी के बाद सामने आया था 2000 का नोट

नवंबर 2016 में एक रात अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और हज़ार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा कर दी. फिर सरकार गुलाबी रंग का दो हज़ार रुपए का नया बड़ा नोट लेकर आई थी. 8 नवंबर की उस रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि रात 12 बजे के बाद से पांच सौ और हज़ार रुपए के नोट बंद हो जाएंगे और इनकी जगह भारतीय रिज़र्व बैंक दो हज़ार रुपए और पांच सौ रुपए के नए नोट जारी करेगी.

हालांकि बीते सालों में 500 का नोट तो ख़ूब चला लेकिन एटीएम और बैंकों में 2000 के नोटों की किल्लत पर सवाल उठते रहे. साल 2021 में तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि आरबीआई ने साल 2019 और 2020 में दो हज़ार रुपए के नए नोट छापे ही नहीं हैं.

वहीं अनुराग ठाकुर ने साल 2020 में कहा था, “मार्च 2019 में 329.10 करोड़ रुपए क़ीमत के दो हज़ार रुपए के नोट बाज़ार में चल रहे थे. वहीं मार्च 2020 में इनकी क़ीमत कम होकर 273.98 करोड़ रुपए रह गई.”

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News