Whatsapp अब यूजर्स को मैसेज एडिट करने की सुविधा देगा. व्हॉट्सऐप ने प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और सिगनल से मुकाब़ले के लिए नया फीचर शुरू करने का फैसला किया है. Whatsapp ने कहा है कि मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर इसे एडिट किया जा सकता है. अगले कुछ हफ्तों में सुविधा यूजर्स को मुहैया कराई जा सकती है.
सोमवार को व्हॉट्सऐप ने एक ब्लॉग में लिखा, ” स्पेलिंग ठीक करने से लेकर मैसेज में कुछ जोड़ने तक, अब आप अपने मैसेज पर और नियंत्रण रख सकेंगे. इस फीचर को लेकर हम उत्साहित हैं.’
ब्लॉग में आगे लिखा गया है,” मैसेज एडिट करने के लिए आपको सिर्फ सेंट मैसेज पर थोड़ी देर तक प्रेस बटाना दबाना होगा और फिर एडिट चुनना होगा. 15 मिनट के अंदर मैसेज एडिट किए जा सकते हैं. एडिट किए गए मैसेज में ‘एडिटेड’ टैग लगा होगा.
इससे मैसेज हासिल करने वालों को पता होगा कि इसे एडिट किया गया है. हालांकि उन्हें ये नहीं दिखेगा कि मैसेज कैसे बदला गया है. टेलीग्राम और सिगनल की ओर से एडिटिंग की सुविधा देने के बाद Whatsapp ने इस सर्विस का एलान किया है. व्हॉट्सऐप के भारत में 48.70 करोड़ यूजर्स हैं.