बिहार के (Bihar weather) पटना, बेतिया, जमुई, बगहा, शेखपुरा, जहानाबाद और नालंदा में गुरुवार को बारिश हुई. शाम चार बजे के बाद शेखपुरा में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही जहानाबाद में तेज हवा, ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है. हालांकि, पटना, बेतिया, जमुई और बगहा में हल्की बारिश हुई है. इन जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग (Bihar weather) ने बिहार के 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
ये भी पढ़ें..
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बिहार और आसपास के क्षेत्र में बना है. इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन बिहार के ऊपर से छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों तक राज्य में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी.
बिहार में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मंगलवार को बिहार के कई जिले में बारिश के बाद बुधवार को मौसम सामान्य रहा. कई जगह तेज धूप भी निकली. औरंगाबाद 39 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में यलो अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगरिया, बांका और भागलपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.