Parliament building: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए संसद भवन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस पर हर भारतीय को गर्व होगा.
ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने वॉइसओवर के साथ ‘माय पार्लियामेंट माय प्राइड’ हैशटैग के साथ वीडियो बनाएं.
विवाद के बाद नए संसद के अंदर का वीडियो जारी। इस बीच कुछ #tag ट्रेंडिंग में है।#अशोकस्तम्भ #अशोक_स्तंभ_ही_स्थापित_करो #अशोक_स्तंभ_वापस_लाओ pic.twitter.com/Eqz186aj3t
— The Bharat (@Thebharat_0563) May 26, 2023
पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ” संसद भवन (Parliament building) की नई इमारत पर हर भारतीय को गर्व होगा. यह वीडियो इस बेहतरीन इमारत की झलक दिखाता है. मैं आपसे एक आग्रह करता हूं कि आप अपने वॉइसओवर के साथ इस वीडियो को शेयर करें, जो आपके विचारों को प्रकट करता हो. इनमें से कुछ को मैं रिट्वीट करूंगा. माय पार्लियामेंट माय प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.
कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह का बायकॉट करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से होना चाहिए.