होमखेल/कूदIPL ट्रॉफी लेकर तिरुपति मंदिर पहुंचे CSK के मालिक श्रीनिवासन, चेन्नई के...

IPL ट्रॉफी लेकर तिरुपति मंदिर पहुंचे CSK के मालिक श्रीनिवासन, चेन्नई के 5वें टाइटल जीतने के बाद हुई विशेष पूजा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सोमवार को गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनी. टाइटल जितने के बाद CSK के मालिक एन. श्रीनिवासन और टीम मैनेजमेंट के लोग ट्रॉफी लेकर चेन्नई के तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे.


ये भी पढ़ें..

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान


 

मंदिर के पुजारियों ने परंपरागत तमिल रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा की. इस दौरान IPL ट्रॉफी को भगवान तिरुपति के चरण में रखा गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, इस दौरान टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में नहीं था.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब CSK मैनेजमेंट ने IPL ट्रॉफी को मंदिर में ले जाकर पूजा की हो. CSK जब भी IPL ट्रॉफी जीतती है तो यह पूजा की जाती है.

IPL-2023 फाइनल में चेन्नई ने गुजरात को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. यह मुकाबला 28 मई रविवार को होना था, लेकिन बारिश के कारण हो नहीं पाया और मैच को रिजर्व-डे पर यानी सोमवार के दिन करवाया गया था. फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेट से हराया था.

CSK पांचवी बार जीती ट्रॉफी: चेन्नई ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार IPL का खिताब जीता. चेन्नई ने इससे पहले साल 2010, 2011, 2018, 2021 में ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं चेन्नई हर बार एमएस धोनी की कप्तानी में ही चैंपियन बनी है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News