बिहार में अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 10 जिलों में हीट वेव (Bihar Heat Wave Alert) का यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. इससे राज्य के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें.
ये भी पढ़ें..
By Election 2024 : बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, 13 को आएंगे नतीजे
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पूर्व-मध्य हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार तक फैली है. इसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा सकता है.
खगड़िया रहा सबसे गर्म
वहीं, गुरुवार को खगड़िया जिला सबसे गर्म (Bihar Heat Wave Alert) रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, मोतिहारी और कटिहार में हीट वेव की स्थिति बनी रही. राज्य के 20 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया.
वहीं, शेखपुरा का 41.2 डिग्री सेल्सियस, पटना और बांका का 40.9 डिग्री सेल्सियस, गया और नवादा का 40.8 डिग्री सेल्सियस, जमुई का 40.7 डिग्री सेल्सियस,औरंगाबाद और नवादा का 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.