होममौसमBihar ka Mausam : बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का...

Bihar ka Mausam : बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार के ये जिला रहा सबसे गर्म

बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग (Bihar ka Mausam) ने आज भी प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.

अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में बारिश का कोई अनुमान नहीं है, हांलाकि राजधानी पटना में मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया था. तेज हवा के साथ कुछ देर हल्की बारिश भी हुई थी. वहीं, कल मंगलवार को प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रही.


ये भी पढे..

Bihar News : बिहार में बारिश से बढ़ा कई नदियों का जलस्तर, सीवान और सारण में गिरा पुल, आवागमन ठप

Bihar Crime News : बिहार के रोहतास में 19 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


मौसम विभाग (Bihar ka Mausam) के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 11 जून को बिहार के नॉर्थ ईस्ट पार्ट में हल्की बारिश की संभावना है. उन्होंने आगे बताया कि इन 5 दिनों में कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है

इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि जहां ज्यादा गर्मी पड़ती है. वहां पर थोड़ी सी आंधी आने की संभावना रहती है. जिसे हम ड्राई थंडरडॉम कहते हैं.

इन जिलों में अलर्ट जारी

विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, खगड़िया, भागलपुर, शेखपुरा, बेगूसराय पूर्णिया और बांका शामिल हैं. बीते 24 घंटे के दौरान खगड़िया जिला सबसे गर्म रहा है, जहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पटना का 42 डिग्री, नालंदा 41.9 डिग्री, गया 41.5 डिग्री, नवादा 41.8 डिग्री, भोजपुर 41.7 डिग्री, शेखपुरा 42.7 डिग्री, इसके साथ ही अन्य जिलों का तापमान भी 40 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News