Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक कोर्ट में वकील के भेष में आए हमलावर ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा पर जानलेवा हमला कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक संजीव जीवा मुख़्तार अंसारी का करीबी है. कोर्ट में हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी समेत कुछ अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक वीडियो में संजीव जीवा ज़मीन पर गिरे दिखाई देते हैं. एक अन्य वीडियो में एक घायल पुलिसकर्मी को उनके कुछ साथी पकड़कर ले जा रहे हैं.
कोर्ट में क्या हुआ?
ये मामला लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संजीव जीवा मुख़्तार अंसारी का करीबी हैं और बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या मामले में अभियुक्त हैं. उन पर कई और मामले भी दर्ज हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ उसे आज (बुधवार को) कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान वकील के भेष एक अपराधी ने उन पर हमला कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक़ एक हमलावर को हिरासत में लिया गया है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस घटना को लेकर वकीलों में नाराज़गी है. वकीलों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
सोमवार को अंसारी को हुई सज़ा
Crime News: वाराणसी की एक विशेष अदालत ने बीते सोमवार बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी को 31 साल पुराने हत्याकांड के मामले में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई. विधायकों और सांसदों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली इस विशेष अदालत ने मुख़्तार अंसारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.