बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में इन दिनों दल बदलने का रिवाज चरम पर हैं. किस दल के नेता कब किस दल में शामिल हो जाए यह कहना काफी मुश्किल हैं. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया एक बार फिर से NDA में शामिल हो सकते हैं. 25 जुलाई को इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, फूलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर सहनी पटना में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. माना जा रहा है कि इसी दिन सहनी बीजेपी के साथ गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें..
निषाद आरक्षण के मसले पर चल रही है चर्चा
बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी की बीजेपी के शीर्ष नेताओं से दो लेवल की मुलाकात हो चुकी है. यहां तक की लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर भी लगभग सहमति बन गई है. मुकेश सहनी निषाद को अनुसूचित जाति में शामिल करने और इसी हिसाब से आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने सहनी की इस मांग पर अपनी सहमति जता दी है.
पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद निर्णय लेंगे
गठबंधन के सवाल पर VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि VIP किस पार्टी के साथ गठबंधन (Bihar Politics) करेगी, इसकी घोषणा 25 जुलाई को होगी. फूलन देवी की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. कार्यकर्ताओं की सहमति और चर्चा के आधार पर ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी उसी गठबंधन के साथ जाएगी, जो निषादों के कल्याण की बात करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ेगी.