Big news: पटना, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में विपक्षी एकता के लिए 18 दलों की बैठक बुलाई है. बैठक से 10 दिन पहले मंगलवार को बिहार की महागठबंधन सरकार से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया.
HAM के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष सुमन ने नीतीश कुमार को इस्तीफा भेज दिया है. सरकार ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सुमन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री थे. बिहार में पार्टी के 4 विधायक हैं. इधर, इस्तीफे के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार करने की चर्चा है. दो नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.
Big news: इस बीच जदयू विधायक रत्नेश सदा सीएम हाउस पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, सीएम हाउस जाने से पहले कहा कि जीतनराम मांझी ने मुसहर समाज को बर्बाद कर दिया है.