होमराजनीतिNitish cabinet की बैठक खतम, इन 12 एजेंडा पर लगी मुहर, विधायक...

Nitish cabinet की बैठक खतम, इन 12 एजेंडा पर लगी मुहर, विधायक फंड में भी हुई वृद्धि

Nitish cabinet में दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 3,115 करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया गया है. करीब 2,500 बेड का अस्पताल होगा. एम्स नहीं बनाए जाने के केंद्र के निर्णय के बाद बिहार सरकार का फैसला सामने आया है. इस हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जा रहा है.

मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (Nitish cabinet) में इसका निर्णय लिया गया है. साथ ही 12 एजेंडा पर मुहर लगी है. वहीं, चुनावी वर्ष के पहले विधायकों को मिलने वाला विधायक फंड की राशि में इजाफा किया है. तीन करोड़ रुपए की राशि को बढ़ाकर चार करोड़ किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ेगी ठंड, 26 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

फिलहाल, 569 करोड़ की लागत से 400 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन. शेष 2100 बेड वाले उपकरणों सहित अस्पताल भवन के निर्माण होगा. कुल लागत 2546.41 करोड़ रुपये प्राक्कलित किया गया है. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. इससे पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ समीपवर्ती राज्य के अन्य जिलों से भी आने वाले मरीजों को सुविधाजनक एवं समुचित इलाज मिल सकेगा.

बिहार सरकार ने विधायक फंड की राशि में भारी इजाफा किया है

चालू वित्तीय वर्ष से हर विधायकों को सालाना चार करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए दिए जायेंगे. तीन करोड़ रुपए की राशि को बढ़ाकर चार करोड़ की गई है. राशि इजाफा पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कैबिनेट अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ उन्होंने कहा है विधायक फंड रिलीज में बदलाव किया गया है. सीएम क्षेत्र विकास योजना के गाइडलाइन में संशोधन किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त राशि दी गई है. 318 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी गई है.

कैबिनेट ने कुल 12 एजेंडा पर मुहर लगी है

कैबिनेट अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदल गया है. नया नाम विज्ञान,प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग होगा. उन्होंने कहा है विधायक फंड रिलीज में बदलाव किया गया है. सीएम क्षेत्र विकास योजना के गाइडलाइन में संशोधन किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त राशि दी गई है. 318 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी गई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News