होमपटनाGrand Alliance: महागठबंधन छोड़ बीजेपी के पाले में जाने के सवाल पर...

Grand Alliance: महागठबंधन छोड़ बीजेपी के पाले में जाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने क्या कहा ?

Grand Alliance: जीतन राम मांझी मंगलवार को अचानक वित्त मंत्री और सीएम नीतीश के नजदीकी विजय चौधरी के आवास पहुंचे. मांझी के साथ बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन भी थे. दोनों ने विजय चौधरी से लगभग आधे घंटे तक बात की.

मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा है कि विजय चौधरी नीतीश कुमार के करीबी हैं. नीतीश कुमार ने कहा है कि मांझी की हर परेशानियों को विजय चौधरी देखेंगे. इसलिए अपनी परेशानी बताने गए थे.

महागठबंधन छोड़ बीजेपी के पाले में जाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा है कि बीजेपी ऐसा चाहती है तो उनका शुक्रिया. अभी हम महागठबंधन के साथ हैं.

वही इस्तीफा देने के बाद संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं. वे हमारी पार्टी HAM का विलय अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में करवाना चाहते हैं.

Grand Alliance: पार्टी बचाने के लिए हमने इस्तीफे का विकल्प चुना है. अभी हम सरकार से अलग हुए हैं, महागठबंधन से नहीं. महागठबंधन में रखना है या नहीं, यह लालू और नीतीश तय करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मांझी के NDA में जाने की चर्चा तेज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: जगदानंद का BJP-RSS पर हमला, कहा तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News