होममनोरंजनTop ten Hindi Horror Series: रोंगटे खड़े कर देने वाले वो वेब...

Top ten Hindi Horror Series: रोंगटे खड़े कर देने वाले वो वेब सीरिज की हॉरर फ़िल्में जो उड़ा देंगे आपके होश

टॉप टेन हिन्दी वेब सीरीज (Top ten hindi horror series) अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘अधूरा’ में हॉरर का वह डरावना पहलू नजर आने वाला है जिसकी शुरुआत राम गोपाल वर्मा ने कभी अपने सिनेमा में की. ये पहलू है डरावनी कहानियों में बच्चों और किशोरों के जरिये डर का माहौल रचना. इस सीरीज की कहानी ऊटी के एक स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है.7 जुलाई से प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने जा रही इस सीरीज से पहले भी ओटीटी पर कई डरावनी वेब सीरीज प्रसारित हो चुकी हैं.आइए जानते हैं, इनके बारे में.

10 Hindi Horror web series before Adhura Farhad Samji directed series became downfall for alt balaji

घूल

वेब सीरीज ‘घूल’ में राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस सीरीज की कहानी राधिका आप्टे के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने देश द्रोही पिता को गिरफ्तार करवा देती है. पिता अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होने के लिए एक जिन्न की मदद लेता है. इस सीरीज में राधिका आप्टे के अलावा मानव कौल और महेश बलराज की मुख्य भूमिकाएं हैं. पैट्रिक ग्राहम के निर्देशन में बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ेगी ठंड, 26 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल! 

10 Hindi Horror web series before Adhura Farhad Samji directed series became downfall for alt balaji

भ्रम

वेब सीरीज ‘भ्रम’ एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है. इस सीरीज में शिमला की पहाड़ियों की पृष्ठभूमि और हॉरर बैकग्राउंड म्यूजिक के बीच एक लड़की की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है, जो एक हादसे के बाद अपना मानसिक संतुलन खो देती है. इस सीरीज में कल्कि केकलां, भूमिका चावला, संजय सूरी, एजाज खान, ओमकार कपूर और चंदन रॉय सान्याल की मुख्य भूमिकाएं हैं. संगीत सिवान के निर्देशन में बनी जी 5 पर मौजूद है.

10 Hindi Horror web series before Adhura Farhad Samji directed series became downfall for alt balaji

टाइपराइटर

वेब सीरीज (Top ten Hindi Horror Series) ‘टाइपराइटर’ की कहानी  एक विला पर आधारित है, जो कुछ  साल पहले हुई एक रहस्यमयी मौत की वजह से हॉन्टेड बन चुका है. विला के पास  पास रहने वाले तीन लोग इसका सच जानना चाहते हैं और इन्हीं तीन किरदारों के इर्द गिर्द सीरीज की कहानी बनी गई है. इस सीरीज में  पलोमी घोष, समीरा आनंद, पलाश कांबले, मिखाइल गांधी, आर्यांश मालवीय, पूरब कोहली, समीर कोचर और कंवलजीत सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

10 Hindi Horror web series before Adhura Farhad Samji directed series became downfall for alt balaji

बेताल

 वेब सीरीज ‘बेताल’ की कहानी एक आदिवासी गांव की है. जहां पर एक पुराने टनल को खोदकर  हाईवे से जोड़ना है लेकिन गांव वाले इसका विरोध करते हैं. जब स्पेशल फोर्स गांव को खाली कराने पहुंच जाती है, तो गांव की एक आदिवासी  महिला  बंदूक लेकर इसे रोकने के लिए खड़ी हो जाती हैं. गांव वाले स्पेशल फोर्स को सावधान करते हैं कि टनल में शैतान है. इस सीरीज में  विराज कुमार, कृतिका सेंगर, तनुश्री दत्ता, मिताली नाग, सारा खान की मुख्य भूमिकाएं हैं. गोविंद अग्रवाल के निर्देशन में बनी यह सीरीज जी 5 पर उपलब्ध है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News