Maharashtra Politics: मुंबई. अजित पवार के एनसीपी चीफ शरद पवार की उम्र और रिटायरमेंट वाले बयान पर सुप्रिया सुले ने पलटवार किया है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि शरद पवार न केवल मेरे पिता, बल्कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के पिता हैं.
वे 83 साल की उम्र में भी एक योद्धा की तरह सक्रिय हैं. इस बीच अजित पवार ने पार्टी और उसके चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग में दावा ठोंक दिया है. चुनाव आयोग इस अर्जी पर जांच कर रहा है.
Maharashtra Politics: इधर, अजित पवार गुट के विधायकों को बस से होटल ताज में भेजा गया है. दूसरी तरफ शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष एक याचिका दायर की है और सरकार में शामिल होने वाले पार्टी नेताओं की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
खबरें अभी और भी है फ़िलहाल खबरों के अनुसार अजित पवार ने खुद को राकांपा अध्यक्ष बताया है और अपने विद्रोह से दो दिन पहले चुनाव आयोग को सूचित किया था कि 41 विधायकों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किए हैं. हालांकि कुछ विधायकों ने इससे इनकार किया है और कहा है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.