Land for jobs case: लैंड फॉर जॉब्स मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. CBI की चार्जशीट पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. अगली सुनवाई अब 8 अगस्त को होगी.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ आज सुनवाई होनी थी. 3 जुलाई को उनके खिलाफ CBI ने चार्जशीट दायर की थी. लालू के खिलाफ संबंधित विभाग से सेक्शन नहीं मिलने के कारण कोर्ट ने सुनवाई टाल दी. इस दौरन कहा जाये तो उन्हें कुछ राहत मिली है.
आज कोर्ट में CBI के वकील और तेजस्वी यादव के वकील अपना-अपना पक्ष रखने वाले थे. इसके आधार पर तय होता कि चार्जशीट एक्सेप्टबल है या नहीं. जानकारों के मुताबिक, तेजस्वी के खिलाफ दायर चार्जशीट को कोर्ट एक्सेप्ट कर लेती है तो उन्हें इस मामले में जमानत लेनी पड़ती.
सूत्रों की माने तो लैंड फॉर जॉब्स (land for jobs case)मामले में यह नया केस है. पुराने केस में पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं. नए केस में भी लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.