होमबाजार/भावAadhaar : आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें...

Aadhaar : आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि  

Aadhaar: आधार यूजर्स के लिए कोई भी डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करने के लिए शुल्क नहीं देना है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लाखों भारतीयों की मदद करने के लिए आधार में दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट सर्विस को कुछ महीनों के लिए मुफ्त जारी रखा है. अगर आप जन्मतिथि अपडेट करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया काफी आसान है.


ITR Helpline: आइटीआर फाइलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर्स की लिस्ट जारी, टैक्स रिटर्न दाखिल करने में बचे हैं सिर्फ 1 दिन!


यूआईडीएआई नागरिकों से आधार पर उनकी जानकारी को फिर से सत्यापित करने के लिए पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण को अपलोड करने का आग्रह किया है. खासकर उन ग्राहकों के लिए अपडेट करना जरूरी है जिनका आधार दस साल से अधिक समय पहले जारी किया गया था और कभी भी अपडेट नहीं किया गया है.

डॉक्यूमेंट फ्री अपडेट करने की समयसीमा

Aadhaar: आधार अथॉरिटी के अनुसार ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की मुफ्त सेवा 14 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी. यूआईडीएआई ने 15 मार्च से ऑनलाइन अपडेट सेवा को मुफ्त कर रखा है.

ऑफलाइन अपडेट पर 50 रुपये शुल्क लागू है

Aadhaar: आधार अपडेट कराने वाले यूजर्स के लिए यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मुफ्त दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा केवल myAadhaar पोर्टल पर मिलेगी. जबकि, भौतिक आधार केंद्रों पर 50 रुपये का शुल्क पहले की तरह लागू रहेगा.

आधार में जन्मतिथि और नाम-पता कैसे बदलें

  1. आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें.
  2. ‘दस्तावेज़ अपडेट’ पर क्लिक करें और आधार यूजर की डिटेल्स दिखने लगेंगी.
  3. अब डिटेल्स सत्यापित करें, सही होने पर अगले हाइपर-लिंक पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉपडाउन लिस्ट से प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें.
  5. उसके दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसी की प्रतियां अपलोड करें.
  6. अपडेट और स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News