Bihar News: राज्य में तीन आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. इसी के साथ आठ पुलिस अफसर बदले गए हैं. विशेष शाखा, बिहार के पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल का पदस्थापन राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में किया गया है.
ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि
जानिए कौन कहा हुवा शिफ्ट
बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पेरिका को विशेष शाखा भेजा गया है. पालीगंज की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवधेश दिक्षित का पदस्थापन मुजफ्फरपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के रूप में किया गया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय: इनका भी हुआ तबादला
इसी के साथ मुजफ्फरपुर, पूर्वी के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार पांडेय का नया पदस्थापन सुपौल, भीमनगर बीएमपी-12 में किया गया है. मुजफ्फरपुर, नगर के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल को जमुई बीएमपी-11 में नियुक्त किया गया है. एसडीआरएफ, पटना के पुलिस उपाधीक्षक शहरियार अख्तर को मुजफ्फरपुर पूर्वी का पुलिस उापाधीक्षक बनाया गया है.
अधिसूचना में इनका भी हुआ तबादला
Bihar Hindi News: आर्थिक अपराध इकाई, पटना के पुलिस उपाधीक्षक प्रीतम कुमार का तबादला कर पालीगंज, पटना का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. विशेष कार्यबल पटना के पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार का पदस्थापन एसडीआरएफ में किया गया है. सरकार के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने यह अधिसूचना रविवार को जारी की है.
सबसे ज्यादा पढ़ें जाने वाली खबर
सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि