Gadar-2: एक्टर सनी देओल की फ़िल्म गदर-2 की पहले हफ़्ते की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. फ़िल्म समीक्षक तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया है कि गदर-2 ने पहले हफ़्ते में क़रीब 284 करोड़ रुपये की कमाई की है.
तरन लिखते हैं कि शुक्रवार को ये फ़िल्म 300 करोड़ की कमाई को पूरा कर लेगी. गदर-2 फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ओएमजी-2 भी रिलीज़ हुई थी.
ये भी देंखे: Mirzapur season 3: अब कालीन भइया को देखने के लिए लगेगी टिकट, थिएटर में भौकाल मचाएंगे गुड्डू भइया!
Gadar-2: गदर-2 ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है. 15 अगस्त के दिन किसी भी भारतीय फ़िल्म ने कभी भी 55 करोड़ रुपये की कमाई नहीं की थी. मगर गदर-2 ने ये कारनामा बीती 15 अगस्त को कर दिखाया है. गदर-2 फ़िल्म मल्टीप्लेक्स के अलावा सिंगल स्क्रीन थियेटरों पर भी अच्छी कमाई कर रही है.
Mirzapur 3 Release Date: मिर्जापुर को लेकर हो रही हैं बड़ी तैयारी, अगर बात हुई फाइनल तो जल्द होगा अनाउंसमेंट
तरन आदर्श लिखते हैं कि लंबे वक़्त बाद किसी फ़िल्म ने सिंगल स्क्रीन थियेटर पर इतनी कमाई की है. गदर फ़िल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म की अपनी फैन फॉलोइंग है. गदर का पार्ट 2 करने के बारे में सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे हमेशा डर लगता था कि कहीं गदर का पार्ट 2 बनाएं तो पहले वाली फिल्म का स्वाद ख़राब ना हो जाए. गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं. फ़िल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल भी हैं.