होमराजनीतिOpposition Meeting in Mumbai: इंडिया की बैठक के लिए सीएम नीतीश मुंबई...

Opposition Meeting in Mumbai: इंडिया की बैठक के लिए सीएम नीतीश मुंबई रवाना, कल विपक्ष तय करेगा अपना संयोजक

Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में विपक्षी पार्टियों की तीसरी बैठक गुरुवार को होनी है. सीएम नीतीश कुमार I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय सिंह भी मुंबई गए हैं.

सीएम नीतीश कुमार एयर इंडिया की फ्लाइट AI 637 से मुंबई के लिए रवाना हुए हैं. जिस फ्लाइट से मुख्यमंत्री मुंबई जा रहे हैं, उसी फ्लाइट से बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मुंबई के लिए रवाना हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया, हां मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन जरूर किया.

2024 के लोकसभा चुनाव के पहले इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें नरेन्द्र मोदी सरकार को चुनाव में हटाने की रणनीति पर विमर्श होगा और रणनीति बनायी जाएगी. बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.

Opposition Meeting in Mumbai: ये बैठक दो दिनों तक मुंबई में चलेगी. बैठक में सीटों के बंटवारा, संयोजक पद, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जैसे मुद्दों पर बात होगी. लोकसभा चुनाव के लिए अभियान किस तरह से चलाया जाएगा इस पर भी विमर्श होगा. बीजेपी विरोधी पार्टियों की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है. इससे पहले बेंगलुरु और पटना में बैठक हुई थी. पीएम पद की दावेदारी के लिए अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने नेताओं का नाम ले रही हैं. लेकिन इस पर ठोस फैसला चुनाव के बाद ही होना है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News