Asia Cup 2023: बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए एशिया कप के ग्रुप ‘बी’ के पहले मैच में श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की है. जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने महज 39 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
श्रीलंका की ओर से चरिथ असलंका ने नाबाद रहते हुए सबसे अधिक 62 रन बनाए. उन्होंने 39वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
अब ट्विटर पर भी मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा, मस्क ने किया एलान!
श्रीलंका की ओर से सदीरा समाराविक्रमा ने 54 रन बनाए. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने नाबाद 14 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शकीब अल हसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.
Asia Cup 2023: श्रीलंका के कैंडी में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. हालांकि नजमुल हुसैन शांतो को छोड़कर बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका. शांतो ने सबसे अधिक 89 रन बनाए.
गेंदबाज़ी में श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं थीकशाना ने दो विकेट लिए. इससे पहले बुधवार को एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हरा दिया था.
एशिया कप का अगला मैच अब शनिवार को पाकिस्तान और भारत के बीच कैंडी में ही खेला जाएगा.