होमखेल/कूदAsia Cup IND vs SL Live Score: सिराज की आंधी में 50...

Asia Cup IND vs SL Live Score: सिराज की आंधी में 50 रन पर ही ढह गई श्रीलंका पलटन, भारत को मिला 51 का लक्ष्य

Asia Cup IND vs SL Live Score card: भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 15.2 ओवर में पवेलियन लौटा दिया. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले. एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई.

ये भी पढ़े: World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई क्यूँ बाट रहा हैं गोल्डन टिकट, क्या होता है गोल्डन टिकट का मतलब!

पावरप्ले: श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाई

पावरप्ले में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई. टीम ने 10 ओवर में 33 रन पर 6 विकेट गंवा दिए. सिराज ने 5 और बुमराह ने एक विकेट लिया. आलम यह था कि टीम का कोई भी बैटर डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया.

सिराज ने चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की

मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली. श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: JamshedJi Tata story: जब टाटा को विदेश में ठहरने को नहीं मिला था होटल, जानिए ताज होटल बनने की पूरी कहानी! 

श्रीलंका ने 16 रन पर 6 विकेट गंवाए

Asia Cup IND vs SL Live Score: पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिए है. ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

ये भी पढ़ें: OTT trending: काला से लेकर बंबई मेरी जान तक इस वीकेंड ये फिल्में और वेब सीरीज करेंगी मनोरंजन का डोज डबल!

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • पहला : (कुसल परेरा- 0 रन): पहले ओवर की तीसरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
  • दूसरा : (पथुम निसांका- 2 रन) : चौथे ओवर की पहली बॉल पर सिराज ने जडेजा के हाथों कैच कराया. जडेजा ने पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा.
  • तीसरा: (सदीरा समरविक्रमा- 0 रन): चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया.
  • चौथा : (चरिथ असालंका- 0 रन) : चौथे ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
  • पांचवां : (धनंजय डी सिल्वा- 4 रन) : चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
  • छठा : (दसुन शनाका- 0 रन) : छठे ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया.
  • सातवां : (कुसल मेंडिस- 17 रन) : 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया.
  • आठवां : (दुनिथ वेल्लालागे- 8 रन) : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने वेल्लालागे को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें: Asia Cup Final IND vs SL: बारिश के वजह से रद्द हुवा एशिया कप तो किसको मिलेगी ट्रॉफी

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News