होमबाजार/भावTata Nexon Facelift: धूम मचाने आ गई Tata की नई Nexon Facelift,...

Tata Nexon Facelift: धूम मचाने आ गई Tata की नई Nexon Facelift, जानें धमाकेदार फीचर्स से लैस SUV की कीमत

Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स ने अपनी बहु-प्रतीक्षित एसयूवी नेक्सन एवं नेक्सन ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन को गुरुवार को लॉन्च किया. टाटा मोटर्स ने Nexon Facelift को 8.10 लाख रुपये और Nexon EV Facelift को 14.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. टाटा मोटर्स ने नेक्सन के नए वर्जन की बुकिंग चार सितंबर को शुरू कर दी थी. कोई भी व्यक्ति 21 हजार रुपये जमा कराकर टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट या टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग करा सकता है.

ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में 69 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी बहाली समेत 45 एजेंडों पर लगी मुहर!

Tata Nexon Facelift के प्रमुख फीचर्स

फेसलिफ्ट नेक्सन में आपको ज्यादा स्लिक एक्सटीरियर एवं बेहतर इंटी रियर देखने को मिलेगा. टाटा कर्व कॉ न्सेप्ट से इंस्पायर्ड टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में आपको नए तरह के डीआरएल, हेडलाइट एवं फ्रंट फेसिया देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा पिछले हिस्से में आपको बंपर का नया डिजाइन देखने को मिलता है और कनेक्टेड टेल लैम्प देखने को मिलता है.

जहां तक इंटीरियर का सवाल है तो नेक्सन फेसलिफ्ट एवं नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट दोनों में करीब एक जैसा इंटी रियर दिया गया है. नई Tata Nexon Facelift में आपको टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, 10.25 इंच का टचस्क्री इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, वेंटि लेटेड सीट, वायरलेस चा र्जिंग, सनरूफ, रियर एसी वेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एवं अन्य फीचर्स मिल जाएंगे.

हालांकि, कार को थोड़ा प्रीमियम लुक देने के लिए ईवी वर्जन में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेन मेंट सिस्टम दिया गया है. नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स सीट एंकर, सभी यात्रियों के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है.

इंजन एवं वैरिएंट

नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन एवं 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन को बनाए रखा गया है. Tata Nexon.ev Medium Range में आपको 30 kWh क्षमता की बैटरी मिलेगी जिसका एआएआई-सर्टिफाइड रेंज 325 किलोमीटर बताया गया है. हालांकि, लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 40.5 kWh की बैटरी दी गई है, जिसकी ARAI-सर्टिफाइड रेंज 465 किलोमीटर है.

टाटा नेक्सन के स्मार्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है. वहीं, टॉप वैरिएंट फियरलेस+ की एक्स-शोरूम प्राइस 13 लाख रुपये है. वहीं, टाटा नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस की प्राइस 14.75 लाख रुपये है. वहीं, Empowered+ की प्राइस 19.94 लाख रुपये है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News