होमखेल/कूदIND vs AUS: 21 महीनों के लम्बे इंतजार के बाद अश्विन को...

IND vs AUS: 21 महीनों के लम्बे इंतजार के बाद अश्विन को इंडिया टीम में मिली जगह, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ना है. ये सीरीज इसी महीने की 22 तारीख से शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. टीम में 21 महीनों के बाद एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर लिया गया है. अश्विन को टीम में शामिल करने पर कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है.

अश्विन को टीम में क्यों किया गया शामिल?

रोहित ने टीम के ऐलान के वक्त कहा कि हम जो भी खेल खेलते हैं वह महत्वपूर्ण ह. एशिया कप में जीत के बावजूद हमें न्यूटरल वेन्यू  पर रहना पड़. टीम में माहौल बहुत अच्छा है, अब हमारा ध्यान विश्व कप पर है. रोहित शर्मा ने कहा आगे कहा कि अश्विन टेस्ट में लगातार खेल रहे हैं, उनके पास बहुत अनुभव है। उनका सिलेक्शन दिमाग में था. ऑट्रेलिया के खिलाफ मैच में जवाब देंगे कि वह कहां खड़े हैं.

शानदार रहा है करियर

IND vs AUS: अश्विन ने आखिरी बार जनवरी 2022 में टीम इंडिया के लिए कोई वनडे मैच खेला था. यानी कि करीब 21 महीने बाद इस खिलाड़ी को टीम के लिए वापस वनडे मैच खेलते हुए देखा जाएग. अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 113 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 151 विकेट हासिल किए हैं.

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान; अश्विन की हुई वापसी तो कुलदीप हुवे बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:

रोहित कप्तान (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News