Parliament Session live: संसद का मंगलवार से भवन बदल जाएगा. सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे और आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू होगी. नई संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे एक प्रोग्राम होगा.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है. वे संबोधित भी करेंगे. इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी.
करीब डेढ़ घंटे का यह प्रोग्राम राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा. इसके बाद सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे. दोनों सदनों के सांसदों की फोटो ली जाएगी. सांसदों को नए पहचान-पत्र मिलेंगे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी.
Parliament Session live: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. स्पेशल सत्र में 5 बैठकें होंगी. इस दौरान 4 बिल पेश किए जाएंगे. उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है.