Parliament Special Session 2023 : संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुआ.
वही नए संसद भवन में संसदीय कार्यवाही के पहले दिन महिला आरक्षण से संबंधित नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक को पेश किया गया है. इस बिल को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन के पटल पर रखा. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पेश करते हुए कहा कि लोकसभा में महिलाओं के लिए अब 181 सीटें रिजर्व होगी. महिला आरक्षण की अवधि 15 साल तक होगी. अवधि बढ़ाने का अधिकार सदन के पास होगा. हालंकी अब तक 82 महिला सांसद ही निचले सदन में थी.
महिला आरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने कहा
Parliament Special Session 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले संबोधन में महिला आरक्षल बिल का जिक्र करते हुए कहा, ‘अनेक सालों से महिला आरक्षण के संबंध में बहुत चर्चाएं हुई हैं. बहुत संवाद हुए हैं. पहली बार 96 में पेश हुआ था. अटल जी के समय भी कई बार पेश हुआ लेकिन नंबर न होने के कारण पास नहीं करा पाए. शायद ईश्वर ने ऐसे पवित्र काम के लिए मुझे चुना है.’ इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण पर ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ लाने का ऐलान करते हुए लोकसभा में सभी सांसदों से इस बिल को सर्वसम्मति से पारित कराने की अपील की.