होमताजा खबरBihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय में मारी 'रेड' तो गायब...

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय में मारी ‘रेड’ तो गायब मिले कई अधिकारी व मंत्री, दे दी बड़ी नसीहत

Bihar News: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की सुबह 9:30 बजे मुख्य सचिवालय का दौरा किया तो परिसर में हड़कंप मच गया. सीएम ने अपने औचक निरीक्षण में एसीएस, पीएस, एसईसीवाई सहित लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यालय से गायब पाया.

ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में 69 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी बहाली समेत 45 एजेंडों पर लगी मुहर!

मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा

यहां तक कि कई मंत्री भी अपने विभागों में मौजूद नहीं थे. इस पर नाराजगी जताते हुए हुए सीएम नीतीश ने मंत्रियों और अधिकारियों को समय से सचिवालय आने का सख्त निर्देश दिया. सीएम नीतीश कुमार सचिवालय में करीब डेढ़ घंटे तक रहे. औचक निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि ”हम आए तो देखे कई लोग नदारद थे. हमने निर्देश दे दिया है कि समय पर आएं.

अब हम तीन दिन सचिवालय और दो दिन सीएम सचिवालय और एक दिन CM आवास में बैठेंगे.” सीएम नीतीश ने कहा, सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे कार्यालयों में समय पर उपस्थित हों और कृपया इस संदेश को माननीय मंत्रियों तक भी पहुंचाएं.

बता दें कि सीएम नीतीश बुधवार की अहले सुबह मुख्यमंत्री आवास से निकलकर अचानक से सचिवालय पहुंच गए. सीएम में सचिवलाय पहुंचने की सूचना से ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीएम ने सचिवालय से संचालित सभी विभागों के कर्मियों और अधिकारियों के कैबिन का निरीक्षण किया.

सीएम नीतीश कुमार एक्शन में

इस दौरान कई अधिकारी अपने जगह से गायब मिले. इसके बाद सीएम सीधे अपने केबिन में पहुंचे और फिर वहां विभागीय कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार एक्शन में नजर आ रहे हैं. अधिकारियों और नेताओं से मिलने बिना बताए उनके आवास या ऑफिस में पहुंच जाते हैं.

कुछ दिन पूर्व ही नीतीश कुमार एक कार्यक्रम से लौटते समय अचानक से जदयू के पटना स्थित मुख्यालय का दौरा किया था. उस दौरान जदयू अध्यक्ष ललन सिंह वहां नहीं थे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News