होममनोरंजनBhojpuri News: खेसारी बोले- 'बिहारी है हम' 'ऐसे ही नहीं लड़की का...

Bhojpuri News: खेसारी बोले- ‘बिहारी है हम’ ‘ऐसे ही नहीं लड़की का डिमांड होला, यहां का लड़का ब्रांड होला’

Bhojpuri News: बिहार को लेकर अक्सर पूरे देश में चर्चा होती रहती है. आखिरी इसकी क्या वजह है? क्यों बिहार को लेकर इतनी चर्चा होती है? यहां के लोग खुद को बिहारी कहते हैं. वह कहते हैं कि हम बिहार से है. सबसे खास बात ये कि बिहार के लोग पूरे देश में फैले हुए हैं. इतना हीं नहीं क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक बिहारियों का डंका बजता है. वहीं, भोजपुरी गाने बिहार को एक अलग पहचान दिलाते हैं.

इस बीच एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है. आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.दरअसल, खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब बज रहा है. इतना ही नहीं जमीनी स्तर पर भी दर्शक इसे खूब सुन रहे हैं. इस गाने का बोल ‘बिहारी है हम’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इतना पसंद रहा है कि हर बिहारी को गर्व हो रहा है. बिहार का निवासी ये कह रहा है कि ‘बिहारी है हम’…बिहार के लड़का ब्रांड होता है. बिहारी किसी से भी कम नहीं है. वह हर क्षेत्र में आगे हैं.

ये भी देंखे: Bhojpuri Hot Song: Khesari Lal Yadav के धमाकेदार रोमांस से निकला रानी का दम, देखने वालों की बढ़ी धड़कने

भोजपुरी गाना ‘बिहारी है हम’

Bhojpuri News: भोजपुरी गाना ‘बिहारी है हम’ को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने गाया है. उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज से जोश भर दिया है. इस गाने में नायिका कहतीं हैं कि दिल्ली गई, हरियाणा कई, कोई ना आया पसंद झारखंड में, कोई मिला नहीं ऐसा ब्रह्मांड में…यहां क्यों बड़ा-बड़ा कांड होला…इस खेसारी लाल यादव कहते हैं सुन पगली…ऐसे ही नहीं लड़की का डिमांड होला, यहां का लड़का ब्रांड होला.

गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा

‘बिहारी है हम’ गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. जबकि, संगीत जेपी तिवारी ने दिया है. वहीं, बात करें इस गाने को अबतक यूट्यूब पर कितने व्यूज मिले हैं, तो इसे 70,889 बार देखा जा चुका है. 14 सितंबर, 2023 को यह गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News