LIC Dhan Vridhhi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा योजना धन वृद्धि 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी. एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग, इंडिविजुअल बचत, सिंगल प्रीमियम जीवन योजना है, जो निवेशक को जीवन सुरक्षा और बचत का लाभ देती है. इसके अलावा निवेशक कभी भी प्लान से बाहर निकल सकते हैं या इस स्कीम पर लोन लेने के साथ 80सी टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं
राष्ट्रीय बीमाकर्ता जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों से कहा है कि जल्दी करें, एलआईसी की धन वृद्धि स्कीम 30 सितंबर 2023 को बंद हो जाएगी. निवेश के लिए करीब 5 दिन का ही समय बचा है. एलआईसी की धन वृद्धि सुरक्षा और बचत का कॉम्बीनेशन है.
धन वृद्धि प्लान पॉलिसी टेन्योर के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. यह इंश्योर्ड व्यक्ति को मेच्योरिटी की तारीख पर गारंटी के साथ एकमुश्त राशि भी प्रदान करता है. एलआईसी ने कहा कि यह प्लान चुनने के लिए दो विकल्प मिलते हैं, जिसमें मृत्यु पर बीमा राशि या तो 1.25 गुना या दूसरे विकल्प में 10 गुना हो सकती है.
एलआईसी धन वृद्धि स्कीम के फायदे
एलआईसी धन वृद्धि प्लान 10, 15 और 18 वर्षों के लिए उपलब्ध है और प्रवेश के समय सब्सक्राइबर की न्यूनतम आयु 90 दिन से 8 वर्ष तक होनी चाहिए. जबकि, प्लान में प्रवेश की अधिकतम आयु टेन्योर और विकल्प के आधार पर 32 से 60 वर्ष तक होती है. इस प्लान के निवेशक कभी भी इसे सरेंडर कर सकते हैं और 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं.
धन वृद्धि प्लान न्यूनतम 1,25,000 रुपये की मूल सुनिश्चित राशि प्रदान करता है. धन वृद्धि प्लान पहले विकल्प में 60 रुपये से 75 रुपये तक और दूसरे विकल्प में प्रत्येक 1,000 रुपये की मूल बीमा राशि के लिए 25 रुपये से 40 रुपये अतिरिक्त की गांरटी मिलती है.
LIC Dhan Vridhhi: धन वृद्धि प्लान के तहत मेच्योरिटी या मृत्यु पर पांच वर्षों के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक अंतराल पर निपटान विकल्प की सुविधा दी जाएगी. एलआईसी धन वृद्धि प्लान के निवेशक पॉलिसी के 3 माह पूरा होने के बाद लोन सुविधा ले सकते हैं.